दोस्ती
सूना है समय के साथ सब बदल जाता है,
अब महसूस भी करती हुँ।
बदलाव से कोई शिकायत नहीं,
बस थोड़ा अफसोस, थोडा दुःख है।
हर पल का साथ अब हर पल की याद बन गई,
हर बार की कोशिशें अब हर बार की गलतियाँ बन गई।
लेकिन जब जज़्बात की बात आए तो,
कोई नाराजगी नहीं, कोई शिकवा नहीं।
ये दोस्ती है, आसान तो नहीं।
ये मुश्किल है, लेकिन इसका कोई अंत नहीं।
अब महसूस भी करती हुँ।
बदलाव से कोई शिकायत नहीं,
बस थोड़ा अफसोस, थोडा दुःख है।
हर पल का साथ अब हर पल की याद बन गई,
हर बार की कोशिशें अब हर बार की गलतियाँ बन गई।
लेकिन जब जज़्बात की बात आए तो,
कोई नाराजगी नहीं, कोई शिकवा नहीं।
ये दोस्ती है, आसान तो नहीं।
ये मुश्किल है, लेकिन इसका कोई अंत नहीं।
Comments
Post a Comment